SCO Summit: समरकंद में इक्क्ठा होंगे विश्व के तीन बड़े नेता, व्यापार, संपर्क और क्षेत्रीय सहयोग पर हो सकती है बड़ी चर्चा

SCO Summit: समरकंद में इक्क्ठा होंगे विश्व के तीन बड़े नेता, व्यापार, संपर्क और क्षेत्रीय सहयोग पर हो सकती है बड़ी चर्चा

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है। भौगोलिक क्षेत्र और जनसंख्या के संदर्भ में यह दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन है, इस बार इसकी बैठक उज़्बेकिस्तान के शहर समरकंद में होने जा रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें हिस्सा लेने के लिये 24 घंटे के दौरे पर उज़्बेक शहर समरकंद के लिए प्रस्थान करने वाले हैं. भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि श्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के मौके पर उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव और कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। खबर यह भी है की वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात कर सकते हैं, रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने पत्रकरों से बात करते हुए बताया की राष्ट्रपति पुतिन एससीओ बैठक के दौरान प्रधान मंत्री मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र और जी 20 के भीतर रूसी-भारतीय सहयोग पर चर्चा करेंगे।  

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हो सकती है बातचीत  

रूसी समाचार एजेंसी (TASS) ने सूचना दी है की व्लादिमीर पुतिन श्री मोदी के साथ, पक्ष रणनीतिक स्थिरता, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और, संयुक्त राष्ट्र जी 20 और एससीओ जैसे प्रमुख बहुपक्षीय प्रारूपों के भीतर सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि "यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा और 2023 में भारत एससीओ का नेतृत्व भी करने वाला है, साथ ही साथ जी20 की अध्यक्षता भी भारत ही करेगा"। 


कुशाग्र उपाध्याय